एलोवेरा के 8 फायदे जो आप नही जानते। YALOVERA KE 8 FAYDE JO AP NHI JANTE. ।।USES OF ELVERA
दोस्तो आज हम बात करेंगे एलोवेरा के ऐसे फायदे के बारेमे जो आप नही जानते होंगे। तो चलो में आपको सबसे पहले एलोवेरा के बारे में थोड़ी जानकारी देता हूं और बाद में हम उसके फायदे के बारेमे बात करेंगे।
|
Yalovera ke fayde in hindi |
एलोवेरा में क्या होता है ?उससे क्या फायदा होता है।
एलोवेरा को एक बहुत अच्छी औषधि के रूप में जाना जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन समय से ही किया जाता है। एलोवेरा को भारत मे प्राचीन काल मेधृतकुमारी के नाम से जाना है। यह काँटेदार पत्तियों वाला पौधा शरीर को स्वस्थ रखने में काफी सहायक होता है। एलोवेरा में कई प्रकार के प्रोटीन और विटामिन मौजूद होते है जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते है।एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट भी भरपूर मात्रा में आया जाता है जो शरीर की ज्यादातर बीमारियों को ठीक कर देता है। इसे पीने से शरीर प्रतिरोधकता क्षमता और प्रतिरक्षा क्षमता दोनों का ही विकास होता है।
|
Yalovera ke fayde in hindi |
एलोवेरा हर सीजन में आया जाने वाला पौधा है जिसका उपयोग कई प्रकार की दवाई बनाने में किया जाता है।इसके अलावा एलोवेरा से अनेक प्रकार के सौंदर्य प्रसाधन भी बनाये जाते है।जिनके प्रयोग से हमारी स्किन खूबसूरत और जवा नजर आती है। तो चलिये अब जानते है कि एलोवेरा के फायदे क्या क्या होते है।
1)त्वचा की सुंदरता बढ़ाने के लिए। (TVACHA KI SUNDARTA KO BADHANE KE LIYE. )
त्वचा की सुंदरता को अबढने के लिए भी यलवर बहुत ही फायदेमंद होता है। एलोवेरा के ज्यूस के नियमित सेवन से हमारी स्किन को खूबसूरत बनाया जा सकता है। यलवरा जेल को चहेरे पर रोज लगाने से चहरे पर के दाग धब्बों को दूर कर सकते है। साथ मे यलवर जेल को रोज लगाने से त्वचा के सम्भधीय समस्या को मिटाया जा सकता है। अगर आप कई जग पर आग से जल गए है और वहां जाले पड़ गए हो तो वहां पर एलोवेरा जेल लगाने से काफी राहत मिलती है। बाद में अगर आपके चेहरे पर पिम्पल्स ओर दूसरे दाने निकल आये है तो भी एलोवेरा जेल को नियमित चहरे पर लगाने से धीरे धीरे वह चहरे को बिल्कुल गोरा ओर साफ बना देता है।
|
Yalovera ke fayde in hindi |
2)बालो को चमकदार बनाने के लिए।। BALO KO CHAMKDAR BANANE KE LIYE
एलोवेरा को महेंदी में मिलाकर रात को सोते समय बाल में लगाने से बाल में शाइनिंग आती है ।ओर एलोवेरा जेल को अकेले भी बाल में लगाने से भी बाल काफी मजबूत और घने बनते है। साथ मे अगर आपके बाल में कोई समस्या है तो जैसे कि बाल का गिरना,बाल सफेद होना,बाल में डेंड्रफ आना ,बाल पतले होना जैसी कोई भी समस्या है तो एलोवेरा जेल या सिर्फ एलोवेरा के इस्तेमाल से ये सारी समस्या थीक हो सकती है।
3)पेट की समस्या को ठीक करने के लिए। ।PET KI SAMASYA KO THIK KARNE KE LIYE। ।
अगर आपको पेट की समस्या हो जाये तो इससे निपटने के लिए एलोवेरा जेल का प्रयोग कर सकते है। इसका प्रयोग करने के लिए आप थोड़ा एलोवेरा का रस ले ओर थोड़ा निम्बू डाले बाद में थोड़ी काली मिर्च भी डाले ओर इस रस को पी लीजिये। इससे आप के पेट मे हो रही समस्या से राहत मि सकती है ।जैसे कि गैस,अपच,दर्द,अल्सर,ऐठन इत्यादि से राहत मिलती है। और साथ मे एलोवेरा में बहुत मात्रा में प्रोटीन और विटामिन भी होते है जो हमारी पाचनशक्ति को भी ठीक कर देती है। इसलिए एलोवेरा के सेवन से पेट से संबंधित कई समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
4)अर्थराइटिस में उपयोगी है एलोवेरा
अर्थराइटिस की समस्या होने पर भी आप एलोवेरा के रस के सेवन कर सकते है। रोज एलोवेरा के रस का सेवन करने से आर्थराइटिस की समस्या को भी मिटाया जा सकता है। रोज यलोवेर का सेवन करने सेआर्थराइटिस जैसी बीमारी में भी राहत मिलती है।
5)कान के दर्द में लाभकारी होता है एलोवेरा ।।KAN KE DARD ME BHI LABHDAYD HOTA HE YALOVERA ।।
दोस्तो एलोवेरा कान के दर्द में भी मदद करता है। अगर किसीको कान में दर्द होता है तो उसको एलोवेरा का प्रयोग करना चाहिए। इसमें एलोवेरा का प्रयोग करने के लिए थोड़ा यलोवेरा का रस ले और उसे जिस कान में दर्द हो रहा है उसके विरुद्ध के यानी कि दर्द वाले कान के सामने ने के कान में उस एलोवेरा के रस को डालिये उससे कान के दर्द में काफी राहत मिलती है।
6)शरीर की सूजन को कम करता है एलोवेरा ।। SHARIR KI SUJAN KO KM KARTA HE YALOVERA ।।
जी है दोस्तो एलोवेरा शरीर की सूजन को कम करता है। अगर किसीके शरीर मे सूजन है तो रोज एलोवेरा का सेवन करने से शरीर की सूजन को दूर किया जा सकता है। साथ मे अगर शरीर का कोई हिस्सा आग से जल गया है और जाले पड़ गए है तो उस जगा पर तुरन्त जही एलोवेरा लगाना चाहिए इससे जले हुए हिस्से को राहत मिलती है ।और इस तरीके को प्रायमरी सर्विस कहा जाता है ।
7) कब्ज की समस्या दूर करता है एलोवेरा ।। KABJ KI SMASYA KO DUR KARTA HE YALOVERA। ।
अक्सर कई लोग को कब्ज की बजह से पेट में अत्यधिक दर्द होता रहता है। कब्ज की ऐसी समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा का नियमित सेवन करने से कब्ज दूर होता है। और रोज एलोवेरा का सेवन करने से कब्ज जैसी दर्द दायक बीमारी हमसे बहुत ही दूर रहती है ।
8)खासी में लाभ देता है एलोवेरा ।।KHASI ME LABH DETA HE YALOVEYA ।।
खासी होने पर भी एलोवेरा बहुत ही लाभ दायक होता है। खासी होने पर एलोवेरा का प्रयोग करने से खासी खत्म हो जाती है ।इसमें एलोवेरा के गूदे में खारा नामक डालकर लेने से खासी में बहुत राहत मिलती है।
दोस्तो आपको हमारी जानकारी केसी लगी हमे कॉमेंट करके जरूर बताना।
|
Yalovera ke fayde in hindi |
Comments
Post a Comment